भोपाल, जुलाई 2014/ सेवानिवृत्त सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री बाबूलाल गौर से मुलाकात कर बीते दिनों लेबड़ मानपुर टोल टैक्स नाका पर हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस नाके पर सात सेवानिवृत्त सेना अधिकारी अपनी सेवा दे रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि विगत दिनों कांग्रेस विधायक हनीसिंह बघेल ने गलत जानकारी देते हुए कहा कि था कि मेरे साथ मारपीट की गई थी, जबकि स्थिति अलग है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर्नल विक्रमजीत सिंह ने किया उनके साथ सूबेदार धीरेंद्र साहू, विजय उपाध्याय, राम दीक्षित एवं महावीर पाटिल भी थे। प्रतिनिधि मंडल ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेजयुक्त सीडी और ज्ञापन गृहमंत्री को सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि विधायक बघेल ने पिछले दिनों यह मामला विधानसभा में भी उठाया था और उन्होंने रोते हुए सदन को बताया था कि उनके परिवारजनों के सामने टोल नाका के स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। सदन के कई सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की थी।