भोपाल, जुलाई 2014/ ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे रीवा जिले के ग्राम अमहाटा में लघु जल विद्युत योजना का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीवा सांसद जर्नादन मिश्र करेंगे।
नवकरणीय ऊर्जा विभाग की जल विद्युत परियोजना नीति-2011 के अंतर्गत ग्राम अमहाटा तहसील हनुमना, जिला रीवा में 3 लघु जल विद्युत परियोजनाएँ, प्रत्येक की क्षमता 3.8 मेगावाट कुल 11.4 मेगावाट के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है। यह परियोजनाएँ दो वर्ष में बनकर पूर्ण होगी। बाणसागर परियोजना से टनल के माध्यम से जो जल प्रवाह अद्धनाला के द्वारा उत्तरप्रदेश को दिया जाना है, उस प्रवाह का उच्च तकनीकी उपयोग कर तीन जल विद्युत परियोजनाओं का अनुमोदन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा नीति में किया गया है।
ऊर्जा मंत्री 20 जुलाई रविवार को रीवा में दुग्ध महासंघ के शपथ ग्रहण समारोह एवं रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। वे 21 जुलाई सोमवार को प्रातः भोपाल लौटेंगे।