भोपाल, जुलाई, 2014/ मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर, चम्बल तथा उज्जैन में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावनाएँ देखते हुए किसानों को सतर्कता बरतने के लिए आगाह किया गया है। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय द्वारा बताया गया है कि इन संभागों में लगभग 6.5 से.मी. तक वर्षा हो सकती है। ऐसी स्थिति में किसानों को खेतों में पानी भरने पर जल निकास के प्रबंध करना आवश्यक होंगे। जिन खेतों में बोवाई की जा चुकी है, वहाँ जल निकासी का कार्य प्राथमिकता से करना होगा। केवल धान के खेतों में जल-भराव की स्थिति में विशेष अन्तर नहीं पड़ेगा। किसानों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को दृष्टिगत रखकर ही कृषि कार्य करें। पुन: बतर आने पर ही बोवाई का कार्य जारी रखें। इसके साथ ही बोवाई के लिये प्रयुक्त होने वाली आदान सामग्री-खाद, बीज, दवा आदि को सुरक्षित स्थान पर रखकर नमी से बचाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here