भोपाल, जुलाई 2014/ राज्य शासन द्वारा भारतीय तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के प्रावधानों तथा प्रदेश में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य-स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। मुख्य सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समिति के सदस्य सचिव होंगे।
अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्कूल शिक्षा, समिति के सदस्य होंगे। इसी प्रकार प्रमुख सचिव गृह, वाणिज्यिक कर, श्रम, परिवहन, जनसम्पर्क, कलेक्टर भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक मुकेश सिन्हा समिति के सदस्य होंगे।
समिति की त्रै-मासिक आधार पर बैठक होगी। समिति विभिन्न विभाग द्वारा तंबाकू नियंत्रण अधिनियम पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेगी। समिति की बैठक का संयोजन सदस्य सचिव द्वारा किया जायेगा।