भोपाल, जुलाई  2014/ जनसम्पर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा रीवा से राजकोट के लिये सीधी ट्रेन चलाने की माँग के प्रयास को सफलता मिली है। श्री शुक्ल ने रेल बजट में इसकी घोषणा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है। जनसम्पर्क मंत्री इस ट्रेन को लेकर बहुत लम्बे समय से प्रयासरत रहे थे। वह विधानसभा में 3 नवम्बर 2006 को विधायक की हैसियत से इसके लिये एक अशासकीय संकल्प लाये थे। सदन के पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों ने इसका समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से संकल्प को मंजूर किया था।

श्री शुक्ल ने कहा है कि रीवा-राजकोट ट्रेन प्रारंभ होने से विंध्य क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विकास में मदद मिलेगी। विंध्य क्षेत्र के साथ ही उससे लगे बुन्देलखंड के जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उसके सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास से सीधा जुड़ा रहता है। आने वाले समय में रीवा को गुजरात जैसे समृद्ध राज्य से सीधा जुड़ने का मौका मिलेगा, तो उससे व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी। साथ ही रोजगार के अवसर और ज्यादा उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here