भोपाल, जुलाई  2014/ प्रदेश में वर्षा ऋतु के दौरान आवागमन मार्ग अवरूद्ध हो जाने वाले स्थानों में राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न, शक्कर, नमक तथा केरोसीन सुलभ करवाने की दृष्टि से वर्षा ऋतु के पूर्व ही पर्याप्‍त भंडारण कर लिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सहकारी समितियों को आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध करवाने के लिये बिना ब्याज ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

पिछले वर्ष 2013-14 में 497 पहुँचविहीन केन्द्र के लिये 11 करोड़ की ऋण राशि उपलब्ध करवाई गई। इस वर्ष भी पहुँचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्‍न सामग्री उपलब्ध करवाने के लिये सहकारी समितियों को आवश्यक ऋण राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here