भोपाल, जुलाई 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उनसे महत्वाकांक्षी नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना की आधारशिला रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रदेश में प्रारंभ की गई नर्मदा-क्षिप्रा परियोजना सफल हो चुकी है।

श्री चौहान ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री से राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मसलों पर बिन्दुवार चर्चा की। कहा कि आय कर में राज्य का हिस्सा बढ़ाया जाना चाहिये। फसल बीमा योजना ऐसी बनाई जाये जिसका किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। मनरेगा में स्थायी संरचनाएँ बनाये जाने की अनुमति दी जाए। इससे एक तरफ अधोसंरचना में सुधार होगा वहीं विकास को भी गति मिलेगी। मनरेगा में केन्द्र और राज्य की 50-50 प्रतिशत भागीदारी होना चाहिये। राज्य के पास एक ऐसा यूनिफाईड फण्ड होना चाहिये जो किसी भी आपदा अथवा असामयिक परिस्थिति में उपयोग किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here