भोपाल, जुलाई 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के मोहनखेड़ा तीर्थ-स्थल पर ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में डायलेसिस मशीन का शुभारंभ किया। इस मशीन के लग जाने से राजगढ़ और सरदारपुर के आसपास के किडनी रोगियों को डायलेसिस सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। पहले उन्हें इसके लिये अन्य नगरों में जाना पड़ता था।

मुख्यमंत्री ने मोहनखेड़ा में जैन मंदिर पहुँचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। उन्होंने ज्योतिष सम्राट ऋषभचंद्र जैन विजयसूरीजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने गौ शाला में गौ-पूजन किया और कबूतरों को दाने भी खिलाये। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्रीमती रंजना बघेल, वेलसिंह भूरिया, कालूसिंह ठाकुर और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here