भोपाल, जुलाई 2014/ महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग को महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तारी, तलाशी और जब्ती का अधिकार देने के फैसले का स्वागत किया है।
श्रीमती माया सिंह ने कहा कि घरेलू हिंसा और कार्य-स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामले में कई बार पुलिस में सुनवाई न होने के कारण पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में महिला आयोग को गिरफ्तारी, तलाशी और जब्ती का अधिकार मिलने से आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने में बेहतर भूमिका निर्वहन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि आयोग को अधिकार सम्पन्न बनाने से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर प्रभावी अंकुश भी लगेगा।
उन्होंने कहा कि अब आयोग की भूमिका और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गई है। निर्दोष पीड़ित न हो और पीड़िता को न्याय मिले, इस दिशा में आयोग को सतर्कता और सजगता के साथ काम करने की आवश्यकता है।