भोपाल, जुलाई 2014/ उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हिन्दी ग्रंथ अकादमी के पदों के युक्तियुक्तकरण के लिए नया सेवा भर्ती नियम बनायें। अकादमी को कम्प्यूटरीकृत करें। सभी जगह सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगवाए जाएं। श्री गुप्ता ने यह निर्देश अकादमी की कार्यसमिति की बैठक मे दिये।
उन्होंने कहा कि पुस्तकों के मुद्रण के लिए टेण्डर करें। सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। श्री गुप्ता ने अकादमी भवन के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करवायें। संविदा नियुक्ति की पारदर्शी प्रक्रिया निर्धारित करने के बाद ही भर्ती करें। अकादमी के कक्षों का निरीक्षण करने के बाद अनुपयोगी सामग्री के अपलेखन के निर्देश दिये। विभिन्न संस्थाओं को मांग अनुसार उपलब्ध करवायी गयी पुस्तकों की राशि की वसूली करवाने के निर्देश भी दिये।