भोपाल, जुलाई 2014/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिये संचालित कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना में कक्षा 6 एवं 9 वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि कर इसका समायोजन राज्य छात्रवृत्ति में कर दिया गया है।
कक्षा 6 से 8 वीं तक के लिये छात्राओं को 30 रुपये मासिक के स्थान पर 50 रुपये मासिक कर एकमुश्त राशि 500 रुपये वार्षिक कर यह राशि राज्य छात्रवृत्ति के अन्तर्गत दी जायेगी। इस तरह कक्षा 9 से 10 वीं की छात्राओं को 80 रुपये मासिक मिलने वाली छात्रवृत्ति के स्थान पर 130 रुपये मासिक कर एकमुश्त वार्षिक राशि 1300 रुपये कर राज्य छात्रवृत्ति की राशि छात्राओं को दी जायेगी।
इस संबंध में आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 6 एवं 9 वीं में कन्या साक्षरता योजना की राशि अब पृथक से देय नहीं होंगी। बालिकाओं के लिये राज्य छात्रवृत्ति की यह दरें एक जुलाई 2014 से लागू होगी।