भोपाल, अक्टूबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के युवा उद्यमियों को नवीनतम तकनीक, समुचित प्रशिक्षण के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद के लिये सभी संभव उपाय किये जायेंगे। उनके उत्पादों की मार्केटिंग के लिये भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के युवा उद्यमी चीन के उद्यमियों की तरह उन्नत उत्पाद तैयार कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
श्री चौहान मण्डीदीप में एकेवीएन की 160 करोड़ रुपये लागत की औद्योगिक अधोसंरचना उन्नयन परियोजना का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मण्डीदीप नगर पालिका के 20 करोड़ लागत के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही मण्डी प्रांगण में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज विशेष रूप से उपस्थित थीं।