भोपाल 31 जुलाई। मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिये राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे निवेश संवर्धन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक अगस्त को दिल्ली में उद्योगपतियों तथा निवेशकों से रू-ब-रू होंगे। उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्य सचिव आर. परशुराम भी उनके साथ होंगे।

मुख्यमंत्री पूर्वान्ह में और शाम को संभावित निवेशकों से अलग-अलग मुलाकात कर निवेश प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। शाम छह बजे वह इण्डस्ट्री इंटरएक्टिव सेशन को संबोधित कर प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्योग श्री पी.के. दाश द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं तथा अवसरों पर प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा सोमानी सिरेमिक्स, कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया, शक्तिभोग फुड्स, ए.टी. फुड्स, एसआरएफ लिमिटेड, बेस्टेक ग्रुप, डार्सल लॉजिस्टिक्स, फॉर्चून इण्डिया, एस्सार ग्रुप, गेल, इण्डो रामा सिन्थेटिक्स, जे.के. टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज, वी. कामर्शियल व्हीकल, भारत गेयर्स, फिलिप्स इलेक्ट्रॉनिक्स, मॉनेट इस्पात, इंज भीलवाड़ा, मोसेर बेयरा इण्डिया लिमिटेड, पेप्सीको इण्डिया होल्डिंग्स, एनआईआईटी, सिस्को, अवन्ता पॉवर एण्ड इन्फ्रा-स्ट्रक्चर, क्रॉम्पटन, आमटेक इण्डिया, हेवेल्स इण्डिया लिमिटेड सहित अनेक औद्योगिक और व्यापारिक समूहों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here