भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को नि:शुल्क प्रीमियम पर बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। यह लाभ उन्हें आगामी 31 मार्च 2015 तक मिलेगा। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बीमा योजना के अन्तर्गत देय सभी लाभ जैसे छात्रवृत्ति दावा भुगतान आदि यथावत रहेंगें। नि:शुल्क प्रीमियम की सुविधा एक अप्रैल 2013 से दी गई है। योजना के तहत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका द्वारा 80 रुपये का वार्षिक प्रीमियम संबंधित बीमा कम्पनी को अब तक दिया जाता रहा है।
योजना में 18 से 59 वर्ष की कार्यकर्ता या सहायिका के संबंध में जो प्रावधान लागू है, उनमें प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30 हजार, दुर्घटना के कारण मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता होने पर 75 हजार, दुर्घटना के कारण आंशिक स्थाई अपंगता होने पर 37 हजार 500, महिलाओं को छ: प्रकार की बीमारी होने पर 20 हजार तथा दो बच्चों तक कक्षा 9 से 12 वीं के अध्ययन के लिए 100 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलता है।