सतना, सितंबर 2013/ लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 55 हजार गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले 9 वर्ष में 55 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य करने के साथ ही पिछले 2 वर्ष से गाँवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री सतना जिले में अहरी-उमरी मार्ग के भूमि-पूजन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कों की चर्चा आज पूरे हिन्दुस्तान में हो रही है। लोक निर्माण विभाग ने अपने कार्यों में गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया है। श्री सिंह ने ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले अहरी-पतेरी मार्ग का भी भूमि-पूजन किया।