भोपाल, सितंबर 2013/ राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग की समाज-सेवा करने वाले सोलह समाजसेवियों को आगामी 17 सितंबर को आयोजित समारोह में रामजी महाजन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा चयनित पिछड़ा वर्ग के इन समाजसेवियों में 8 पुरुष एवं 8 महिलाएँ हैं।

चयनित महिला समाजसेवियों में श्रीमती सीमा भारती, छिन्दवाड़ा, श्रीमती ज्योति वर्मा, भोपाल, श्रीमती कमला यादव, सागर, श्रीमती कल्पना सरकार, होशंगाबाद, श्रीमती शोभा राजपूत लोधी, छतरपुर, श्रीमती रेखारानी सोनी, दतिया, श्रीमती नीलिमा घोरसे, छिन्दवाड़ा और श्रीमती मनीषा गौर, इन्दौर शामिल है।

इसी तरह पुरूष वर्ग में श्री अजमेर सिंह यादव, भिण्ड, श्री नारायण सिंह कुशवाहा, भोपाल, श्री यादवलाल चौहान, इन्दौर, श्री विष्णु कुमार आर्य, सागर, श्री राजाराम गुजराती पाटीदार, भोपाल, श्री सुभाष चौरसिया, जबलपुर, श्री शंभूदयाल बघेल, ग्वालियर और श्री सालगराम कुर्मी, सागर सम्मिलित है।

सम्‍मान समारोह 17 सितंबर को होगा जिसके मुख्‍य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। अध्यक्षता सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे तथा विशेष अतिथि में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अजय विश्नोई, जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, किसान कल्याण मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, गृह राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया होंगे। चयनित समाजसेवियों को एक-एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here