भोपाल, सितंबर 2013/ मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष नरेन्‍द्रसिंह तोमर सहित अन्‍य कई नेताओं ने श्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

श्री चौहान ने कहा है कि श्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में एनडीए केन्द्र में अगली सरकार बनायेगी। वे केन्द्र में सरकार बनाकर देश को प्रगति के पथ पर ले जायेंगे। उनका नेतृत्व भारत को उन ऊँचाइयों पर ले जायेगा, जिसका यह राष्ट्र और राष्ट्रवासी हकदार हैं।

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एंव लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री उमा भारती, प्रभात झा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री थावरचंद गेहलोत सहित कई नेताओं ने मोदी को प्रत्‍याशी बनाने के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में ढोल नगाडे की थाप पर नृत्य एवं मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का जश्‍न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here