भोपाल, सितंबर 2013/ भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने मंगलवार को बीएसएस कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पराजयबोध के कारण बौखला गई है। तीसरी पराजय झेलने के पहले वह न तो अपना परफार्मेंस बता सकती है और न केन्द्र्र सरकार की उपलब्धियों का श्रेय ले सकती है। कांग्रेस खेल बिगाड़ना चाहती है, इसके लिए उसके अमर्यादित और असंवैधानिक व्यवहार की चुनौती से निपटने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। अपना संयम न खोएं और न विचलित हो। प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व पर अडिग विश्वास रखते हुए अपने कार्यो में लगे रहें, विजय हमारा वरण करेगी। डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट से भारतीय जनता पार्टी का कुछ बिगड़ने वाला नहीं।
उन्होनें 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की सफलता के लिए जुटने का आग्रह किया और विधानसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए ऐहतियात बरतने को कहा। सुषमा स्वराज ने कहा कि आपके समक्ष तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानें और मुख्यमंत्री के रूप में शिवराजसिंह चौहान के हाथ में सत्ता-सूत्र सौंपने की बड़ी जिम्मेवारी है। जिम्मेवारी के पद पर रहने वाले को अत्यंत संवेदनशील रहना चाहिए। क्योंकि उससे जनता और कार्यकर्ताओं का हित जुड़ा रहता है। हमें पूर्वाग्रह मुक्त होकर सभी का विश्वास हासिल करना है। कार्यकर्ताओं से संवाद और संपर्क बनाकर उनमें उत्साह का नया संचार करें। उन्होनें कार्यकर्ताओं से तीन बातों का विशेष ध्यान रखने को कहा। इनमें जनविष्वास अर्जित करने, दूसरे चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व मतदान केन्द्र स्तर तक सामग्री पहुंचाने, और तीसरा कुंठा ग्रस्त कांग्रेस के अमर्यादित व्यवहार पर विचलित न होते हुए संयम बरतने व उसके मिथ्या आरोपों का मुंहतोड़ जबाव देना शामिल है।
पूर्व में सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं राजमाता सिंधिया के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की और दीप प्रज्जवलित किया।