भोपाल, सितंबर 2013/ प्रदेश सरकार खेल के क्षेत्र में ‘‘मिशन-2020’’ के लक्ष्य को लेकर चल रही है। मिशन में प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अभी से तराश कर ऐसा बनायेंगे, जिससे सन् 2020 के ओलंपिक में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व हो और हमारे खिलाड़ी स्वर्ण पदक भी जीतकर लायें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात ग्वालियर स्थित राज्य बेडमिंटन अकादमी में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेडमिंटन हॉल के लोकार्पण समारोह में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों में योग्यता और प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत उन्हें अच्छी खेल सुविधाएँ और गुरू मुहैया करवाने की है। इस दिशा में प्रदेश सरकार ने प्रभावी पहल की है, जिसके कारगर परिणाम भी सामने आए हैं। उन्होंने खासतौर पर ग्वालियर की राज्य महिला अकादमी की बालिकाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने का जिक्र किया। सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग की बदौलत ग्वालियर में स्थापित विभिन्न खेल अकादमियों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।

मुख्यमंत्री ने भी उड़ाई शटल

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने रेकेट थामकर नवनिर्मित कोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के साथ बेडमिंटन भी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here