भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रदेश के हाई तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा में उर्दू विषय में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। ऐसे उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ, जिन्होंने वर्ष 2013 की परीक्षा में शामिल होकर उर्दू विषय में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं, उनको प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।
उर्दू अकादमी ने सभी छात्र-छात्राओं तथा विद्यालयों को सत्यापित अंक-सूची 10 अक्टूबर, 2013 तक अकादमी के मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन स्थित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिये अकादमी के दूरभाष क्रमांक 0755-2551691 पर सम्पर्क किया जा सकता है।