सतना, अगस्‍म 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना पहुँचकर गत 6 अगस्त की शाम शहर में अनियंत्रित ट्रक द्वारा दुर्घटना के घायलों को देखा एवं मृत परिवारों के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। श्री चौहान सतना पहुँचने के तुरंत बाद सरदार बल्लभभाई पटेल जिला चिकित्सालय में प्रत्येक घायल से मिले और शासन की तरफ से बेहतरीन इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे। परिजन को ढाँढस बँधाया और कहा कि आपदा और दु:ख की घड़ी में सरकार उनके साथ हैं। दुर्घटना में घायल युवक शहंशाह आलम ने बताया कि उसने अनियंत्रित ट्रक के ड्राइवर को पकड़ने में सहायता की थी। मुख्यमंत्री ने युवक के साहस की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here