भोपाल, अगस्‍त 2013/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। भोपाल के अलावा अन्य जिला मुख्यालय में मंत्री, राज्य मंत्री और कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।

मंत्री बाबूलाल गौर हरदा में, श्री जयंत मलैया दमोह में, श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, श्री गोपाल भार्गव सागर में, श्री अनूप मिश्रा भिण्ड में, श्री सरताज सिंह होशंगाबाद में, श्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, श्री अजय विश्नोई कटनी में, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा रायसेन में, श्री नागेन्द्र सिंह नागौद सीधी में, श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर में, श्री जगन्नाथ सिंह सिंगरौली में, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया छतरपुर में, श्री गौरीशंकर चतुर्भज बिसेन छिंदवाड़ा में, श्री तुकोजी राव पंवार देवास में, श्री करण सिंह वर्मा सीहोर में, श्री उमाशंकर गुप्ता शाजापुर, श्रीमती रंजना बघेल धार में, श्री पारस जैन उज्जैन में और श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में ध्वजारोहण करेंगे ।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी में, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल गुना में, श्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ में, श्री देवसिंह सैयाम मण्डला में, श्री जयसिंह मरावी शहडोल में, श्री महेन्द्र हार्डिया बड़वानी में, श्री नानाभाऊ मोहोड़ सिवनी में और श्री मनोहर ऊँटवाल रतलाम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

इनके अलावा जिला अनूपपुर, खरगोन, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, अशोक नगर, डिण्डोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, उमरिया, सतना, खण्डवा, बैतूल, विदिशा और नीमच में कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here