भोपाल, अगस्‍त 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से चुनाव घोषणा-पत्र की प्रति माँगी गई है। आयोग द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय/आदेश के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचरण संहिता के भाग के रूप में चुनाव घोषणा-पत्र को शामिल करने के लिये गाइड-लाईन तैयार की जा रही है। गाइड-लाईन के लिये आयोग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से घोषणा-पत्र की प्रति चाही गई है। राजनैतिक दलों से वर्ष 1952 से अब तक के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिये जारी घोषणा-पत्र की प्रति उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here