भोपाल, जुलाई 2013/ राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 20 और विकासखण्ड में कौशल विकास केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में 113 विकासखण्ड में कौशल विकास केन्द्र खोले जा चुके हैं।
राज्य स्तरीय कौशल विकास मिशन के क्रियान्वयन के जरिये खोले जा रहे इन नए केन्द्रों के लिए के संचालन के लिये 160 पद स्वीकृत किये गये हैं। इनमें एक मैनेजर का, एक कार्यालय सहायक-सह-लेखापाल, 4 प्रशिक्षक और 2 भृत्य के पद शामिल हैं। सभी पद संविदा आधार पर भरे जायेंगे।
नये कौशल विकास केन्द्र विकासखण्ड चंदेरी जिला अशोकनगर, वारासिवनी, कटंगी जिला बालाघाट, समनापुर जिला डिण्डोरी, खिरकिया जिला हरदा, रीठी जिला कटनी, आष्टा जिला सीहोर, कालापीपल जिला शाजापुर, पथरिया, बटियागढ़ जिला दमोह, निवाड़ी जिला टीकमगढ़, सेवड़ा जिला दतिया, केसली, बण्डा जिला सागर, गौरीहार जिला छतरपुर, बमोरी, आरोन जिला गुना, पोरसा, जौरा जिला मुरैना और विकासखण्ड सिहोरा जिला जबलपुर में खोले जायेंगे।