भोपाल, जुलाई 2013/ बी.ई. पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में सामान्य पूल की ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग-2013-14 के प्रवेश के बाद विद्यार्थी अपनी संस्था में ही इच्छानुसार ब्रांच परिवर्तन करवा सकते हैं। प्रवेशित संस्था में आंतरिक ब्रांच परिवर्तन के लिये प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन सहायता केन्द्रों पर 30 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जा सकता है। आंतरिक परिवर्तन की सूचना 3 अगस्त को ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
विद्यार्थियों को प्रवेशित संस्था में उपलब्ध ब्रांचों में से ही ब्रांच परिवर्तन के लिये प्राथमिकता क्रम लॉक करना होगा। इसके लिये निर्धारित फीस 100 रुपये है। प्रवेशित संस्था में ब्रांचवार उपलब्ध रिक्त स्थानों के आधार पर सर्वप्रथम पीईपीटी-2013 के अभ्यर्थियों का मेरिट अनुसार ब्रांच परिवर्तन किया जायेगा। इसके बाद अर्हकारी परीक्षा के मेरिट अंकों के आधार पर ब्रांच परिवर्तन की कार्यवाही की जायेगी। विद्यार्थी को सहायता केन्द्र पर प्रवेशित संस्था द्वारा ऑनलाइन दिये गये प्रवेश-पत्र एवं फोटो आई.डी. की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। ब्रांच परिवर्तन की दशा में विद्यार्थी की पूर्व आवंटित ब्रांच का प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा। आंतरिक ब्रांच परिवर्तन के बाद विद्यार्थी वेबसाइटwww.mponline.gov.in पर ‘Check Candidate Status‘ के लिंक पर अपनी ब्रांच परिवर्तन की स्थिति को जरूर देखें।