भोपाल, जनवरी 2015/ परिवहन विभाग द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले प्रदेश के 92 वाहन चालक के ड्रायविंग लायसेंस निलम्बित किये गये है। यह कार्रवाई परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर की गई है।
प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये परिवहन विभाग द्वारा एक दिसम्बर, 2014 से 25 जनवरी, 2015 तक अभियान चलाकर वाहन एवं वाहन चालकों की जाँच की गई। जाँच में 92 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये। विभाग ने संबंधित वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलम्बित कर दिये हैं।
निलम्बित ड्रायविंग लायसेंस में सर्वाधिक 20 लायसेंस ग्वालियर जिले के हैं। इंदौर जिले में 16, जबलपुर में 8, अलीराजपुर एवं देवास में 7-7, झाबुआ में 6, खरगोन एवं उज्जैन में 4-4, मंदसौर एवं सतना में 3-3 तथा रीवा, सिवनी, आगर, नरसिंहपुर एवं बड़वानी में 2-2 और सिंगरौली, भिण्ड, होशंगाबाद एवं गुना जिले में एक-एक वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस शराब पीकर वाहन चलाने पर निलम्बित किया गया है।