भोपाल, मार्च 2015/ वाणिज्य-उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज यहाँ 8वीं रिवर्स-बायर सेलर्स मीट ‘एक्सर्पोटेक-2015’ का शुभारंभ किया। भोपाल सांसद आलोक संजर के अलावा 13 देश के 18 उच्चायुक्त, राजदूत, आर्थिक सलाहकार, 21 देश के तकरीबन 80 बायर और प्रदेश के 110 उद्यमी उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय मीट में प्रदेश के सूक्ष्म तथा लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन सीधे विदेशी आयातकों के सामने करने का न केवल अवसर मिलेगा बल्कि वे आयातक के साथ बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें भी करेंगे।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि विदेशी निवेशकों को मध्यप्रदेश में सुविधाओं से भरपूर अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। श्रम कानूनों में संशोधन किया गया है, जिससे निवेशक को अब 17 अनुमति के स्थान पर मात्र 2 अनुमति ही प्राप्त करना पर्याप्त है। इसी तरह एकल खिड़की के जरिये सभी तरह की क्लियरेंस एक ही जगह मिल जाती है।

आयोजन में सार्क और सीआईएस देशों, अफ्रीका, लेटिन अमेरिका, इस्टर्न यूरोप एवं एशियन देशों के प्रतिनिधि एवं आयातक भाग ले रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से अफगानिस्तान, चेक रिपब्लिक, बुलगारिया, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, हंगरी, दुबई शामिल हैं। प्रदर्शनी में प्रदेश के उद्यमियों द्वारा प्लास्टिक एवं पेकेजिंग मटेरियल, मसाले एवं ऑर्गेनिक उत्पाद, परिष्कृत तथा बिना परिष्कृत खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद एवं दवाइयाँ, टेक्सटाइल यार्न एवं फेब्रिक, इंजीनियरिंग तथा मशीन उत्पाद (इलेक्ट्रिकल उत्पाद, फेब्रिकेशन, कास्टिंग, फिक्चर्स एण्ड फिटिंग, पॉवर एवं ट्रांसफार्मर इक्यूपमेंट, इन्स्यूलेशन, कंडेसर एण्ड हीट एक्सचेंजर) प्रदर्शित किये जा रहे हैं।

मीट में भाग लेने वाले 13 देश के राजनयिक, उच्चायुक्त, आर्थिक सलाहकार, काउंसलर में जिम्बाव्बे के मेक्सवेल रंगा, बोस्निया के सबिट सुबेसिक, रीट्रिया के एलेम टी वोलडेमेरियम, ब्राजील के कारलोस डुराटे, अफगानिस्तान के शाइदा एम अब्दाली, सैय्यद मज्तबा अहमदी, मालदीव के अहमद मोहम्मद और अली साजिद सकीर, युगांडा की एलिजाबेथ पाउला नापेयोक, रूमानिया के राडू ऑक्टेवियन डोवरे और लोनाउट मिरसिया विज़िरू, मिस्त्र के मोंगी बद्र और सुश्री निशा षण्मुगम तथा उज्बेकिस्तान के गेरट टेरोव शामिल हैं।

हेनोवर ट्रेड फेयर-2015 में भाग लेंगे उद्यमी

उद्योग मंत्री ने आगामी अप्रैल 2015 में जर्मनी के हेनोवर में होने वाली ट्रेड फेयर प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये प्रदेश के सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को आमंत्रित किया। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक उद्यमी मध्यप्रदेश पवेलियन में अपने उत्पादों के प्रदर्शन के लिये आयुक्त वाणिज्य एवं उद्योग, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम और उपाध्यक्ष सीआईआई मध्यप्रदेश सी.पी. शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here