बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी उप-चुनाव में 410 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा। इनमें 20 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम भी शामिल हैं। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र का जेंडर रेशो 954 और ईपी रेशो 63.83 प्रतिशत है।
जमा हुए 238 लायसेंसी शस्त्र
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारी की जा रही है। निर्वाचन क्षेत्र में अब तक हुई कार्रवाई में 238 लायसेंसी शस्त्र को जमा करवाया गया है। बिना लायसेंस वाले 5 शस्त्र को जब्त किया गया है।
निर्वाचन क्षेत्र में 4627 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा 67 व्यक्ति को गैर-जमानती वारंट की तामीली करवाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में 9 नाका संचालित किये जा रहे हैं