भोपाल, नवंबर 2012/ सूचना प्रौद्योगिकी मद में 39 शासकीय महाविद्यालयों को 42 हजार 96 हजार 500 रुपये आवंटित किए गए है। इस राशि से कम्प्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर खरीदे जायेंगे और ब्रॉड बेंड कनेक्शन लिए जा सकेंगे।

आवंटित राशि में से शासकीय महाविद्यालय शाहपुर जिला बैतूल को 2 लाख 50 हजार, बीना जिला सागर को 40 हजार, कन्या महाविद्यालय बैतूल को 45 हजार, ब्यावरा जिला राजगढ़ को 11 हजार 250, दमोह को 3 लाख, पथरिया जिला दमोह को 2 लाख 75 हजार, हरपालपुर जिला छतरपुर को एक लाख 20 हजार, जैतपुर जिला शहडोल को 90 हजार, पाटन जिला जबलपुर को एक लाख 10 हजार, गढ़ाकोटा जिला सागर को 2 लाख, भितरवार जिला ग्वालियर को 30 हजार, कन्या महाविद्यालय कटनी को एक लाख, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा को 4 लाख 55 हजार, विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर को 11 हजार 250, अटेर जिला भिण्ड को एक लाख 70 हजार, कन्या महाविद्यालय सिंगरौली को एक लाख, अशोकनगर को 80 हजार, चंदेरी जिला अशोकनगर को 80 हजार, भीकनगाँव जिला खरगोन को 74 हजार, निवाली जिला बड़वानी को 95 हजार और बैहर जिला बालाघाट को 80 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय बड़ा मलहरा जिला छतपुर, लवकुश नगर जिला छतपुर, हटा जिला दमोह, देपालपुर जिला इंदौर, सांवेर जिला इंदौर, राऊ जिला इंदौर, विधि महाविद्यालय इंदौर, पेटलावद जिला झाबुआ, थांदला जिला झाबुआ, सनावद जिला खरगोन, भुआ बिछिया जिला मण्डला, कुण्डम जिला जबलपुर, तामिया जिला छिन्दवाड़ा, राहतगढ़, जिला सागर नलखेड़ा जिला शाजापुर और विधि महाविद्यालय श्योपुर को 80-80 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं। कम्प्यूटर क्रय करने उच्च शिक्षा विभाग ने मानदण्ड भी निर्धारित कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here