मुंबई के लोकप्रिय जुहू तट पर शुक्रवार सुबह 37 फुट लंबी एक ब्रीड व्हेल बहकर किनारे आ गयी. गुरुवार देर रात समंदर से बहकर आई ब्राईडे प्रजाति की यह मृत व्हेल जूहू बीच पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
बताया जा रहा है कि इस व्हेल का वजन करीब 20 टन था. ये पहली बार है जब मुंबई के जुहू बीच पर कोई व्हेल बहकर आ गई हो.
ब्रीड व्हेल लुप्त प्राय प्राणियों में आती है और वह अरब सागर में पायी जाती है. वन अधिकारियों का मानना है कि जिस व्हेल का शव मिला है वो काफी युवा है. संभवत: उसकी मौत कचरा खाने से हुई.
तट पर पाई गई व्हेल की मौत समुद्र में रहते हुए ही हो गई थी और वो लहरों के साथ बहकर जुहू के बीच पर आ पहुंची. इस व्हेल को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही.
देर शाम को प्रशासन ने दो क्रेनों की मदद से व्हेल के शव को बीच के निकट ही मिट्टी में दफना दिया.