भोपाल, सितम्बर 2014/ मध्यप्रदेश में जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की ऑनलाइन व्यवस्था में दो माह के भीतर 3 लाख प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके हैं। यह प्रमाण-पत्र डिजिटल हस्ताक्षर के साथ डिजिटल रिपॉजिटरी में सुरक्षित रखे जा रहे हैं। भविष्य में जब चाहें इनकी इलेक्ट्रॉनिक प्रति ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और डाउनलोड की जा सकेगी।
ऑनलाइन जाति प्रमाण-पत्र हर जिले में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देशित पेपर क्वालिटी और प्रिंटिंग के साथ मुद्रित किये जा रहे हैं। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश संभवत: देश का पहला राज्य है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने आय प्रमाण-पत्र और मूल निवासी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। इसके लिये शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-घोषणा पत्र को सेवा प्राप्ति का आधार बनाया गया है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग के जरिये लोक सेवा प्रदाय की व्यवस्था में यह मील का पत्थर साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिये 12 हजार से अधिक अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर बनवाये गये हैं। कई सेवाओं के ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं।