भोपाल, दिसंबर 2012/ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर मध्यप्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राज्य शासन ने इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक निर्देश जारी किए है।
इस अवसर पर प्रत्येक जिले में किसी सभागृह या स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए देश हित में समर्पित उनके जीवन और राष्ट्र के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किए जायेंगे। इस अवसर पर मंत्रालय के समक्ष वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रातः 11 बजे सभी अधिकारी और कर्मचारी सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने की शपथ भी ग्रहण करेंगें।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध में सभी विभागों, विभागाध्यक्षों , संभागीय आयुक्तों, समस्त कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों के साथ ही महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं में भी सुशासन संबंधी समारोह और परिचर्चाएँ करने को कहा गया है।