भोपाल, जनवरी 2015/ राज्य शासन ने 24 जनवरी को प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस साल 25 जनवरी को रविवार होने से सभी कार्यालय, विभाग तथा स्कूल-कॉलेज में एक दिन पहले 24 जनवरी को मतदाताओं को शपथ दिलवाई जायेगी। शासन द्वारा इस संबंध में सभी विभाग के प्रमुख, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार के उपयोग की शपथ दिलवाई जायेगी।