मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के विभिन्न क्षेत्र में वर्ष 2015-16 के दौरान फरवरी माह तक 12 लाख
27 हजार 400 उच्च एवं निम्न-दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की गयी। जाँच में 2 लाख 18 हजार 942 बिजली कनेक्शन में
अनियमितता और चोरी के प्रकरण दर्ज किये गये। इन प्रकरणों में 222 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी। इसी
अवधि में 38 हजार 141 प्रकरण विशेष न्यायालय में भी प्रस्तुत किये गये।