भोपाल, फरवरी 2015/ पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 73.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का मतदान 72.67 प्रतिशत, महिलाओं का 74.26 प्रतिशत और अन्य का 3.8 प्रतिशत है।
तृतीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के 2 एवं जनपद पंचायत सदस्य के 36, सरपंच के 233 और पंच के 97 हजार 972 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। आज जिला पंचायत सदस्य के 357, जनपद पंचायत सदस्य के 2822, सरपंच के 9380 और पंच के 41494 पद के लिये मतदान हुआ। तृतीय चरण में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के 2-2, सरपंच के 18 और पंच के लिए 3264 नाम निर्देशन-पत्र खारिज हो गये। जनपद पंचायत सदस्य के 4, सरपंच के 43 और पंच पद के 11039 पद के लिये कोई नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त नहीं हुए। तृतीय चरण के लिये जिला पंचायत के 361, जनपद पंचायत सदस्य के 2864, सरपंच के 9674 और पंच के एक लाख 53 हजार 749 पद के निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी की गई थी।
सरपंच एवं पंच पद के लिये मतदान मत-पत्र के द्वारा हुआ। इनके मतों की गणना मतदान के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की गयी। इनके परिणाम की घोषणा 26 फरवरी को की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से हुआ। इनके मतों की गणना 25 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 7.30 बजे से होगी। समस्त जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। सभी जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।
10 मतदान केंद्र में पुनर्मतदान
तृतीय चरण में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण 7 और त्रुटिपूर्ण मत-पत्र के कारण 3 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान करवाने के आदेश दिये गये हैं। पुनर्मतदान 24 फरवरी को होगा। कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण भिण्ड जिले के विकासखंड गोहद के मतदान केंद्र 277, 278 और महगाँव के मतदान केंद्र 154, 192, 289 तथा पन्ना जिले के पवई विकासखंड के मतदान केंद्र 122 और 123 में पुनर्मतदान होगा।
इसी तरह त्रुटिपूर्ण मत-पत्र के कारण जबलपुर जिले के शाहपुरा विकासखंड के मतदान केंद्र 14, 15 एवं 16 में पुनर्मतदान होगा।
सीहोर जिले के विकासखण्ड आष्टा के मतदान केंद्र 146 के मतदान अधिकारी क्रमांक एक अध्यापक श्री इलियास टोप्पो का आकस्मिक निधन हो गया है। मतदान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण 189 ई.व्ही.एम. बदली गयीं।