भोपाल, नवंबर 2012/ राज्य शासन ने महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पंद्रह आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इनमें दो संभागायुक्त व एक कलेक्टर समेत प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के एक  दर्जन अफसर शामिल हैं। इस फेरबदल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात हरी झंडी दी और शनिवार सुबह आदेश जारी किए गए।

देवराज बिरदी, प्रमुख सचिव वन से सहकारिता व पशुपालन, बीपी सिंह राहत आयुक्त व प्रमुख सचिव राजस्व, धार्मिक न्यास व धर्मस्व से वन, संस्कृति व ट्रस्टी सचिव भारत भवन, पीसी मीणा आयुक्त-पंजीयक, प्रमुख सचिव सहकारिता व एमडी  तिलहन संघ से प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण, प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव पशुपालन से राहत आयुक्त व प्रमुख सचिव राजस्व, धार्मिक न्यास, धर्मस्व,

शैलेंद्र सिंह प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण से विशेष आयुक्त समन्वय मप्र भवन नई दिल्ली, एसएन मिश्रा अवकाश से लौटने पर सदस्य सचिव वित्त आयोग, अशोक शिवहरे संभागायुक्त चंबल से सचिव सामान्य प्रशासन भोपाल, मनीष श्रीवास्तव सचिव परिवहन से आयुक्त व पंजीयक सहकारिता व एमडी तिलहन संघ, डीपी अहिरवार सचिव अजाजजा व आजाक, घुमक्कड़, अर्ध्दघुमक्कड कल्याण से संभागायुक्त शहडोल, संजीव झा परियोजना संचालक प्रोजेक्ट उदय से सचिव परिवहन व एमडी सपनि

अजातशत्रु श्रीवास्तव आयुक्त कृषि विपणन संघ व सचिव मुख्यमंत्री से सचिव खनिज,एमडी खनिज विकास निगम व सचिव मुख्यमंत्री, शिवानंद दुबे सचिव साप्रवि से आयुक्त चंबल संभाग मुरैना, जीपी श्रीवास्तव संचालक कौशल विकास जबलपुर से सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, महेंद्र ज्ञानी कलेक्टर मंदसौर से एमडी कृषि विपणन संघ भोपाल, शशांक मिश्रा सीईओ जिला पंचायत राजगढ़ से कलेक्टर मंदसौर। शैलेंद्र सिंह द्वारा कार्यभार संभालने पर दिल्ली में आवासीय आयुक्त स्नेहलता कुमार समन्वय के कार्य से मुक्त होंगी। बीपी सिंह के कार्यभार संभालने के बाद केके सिंह संस्कृति महकमे के अतिरिक्त कार्य से तथा डीपी अहिरवार के कार्य संभालने पर प्रदीप खरे अब शहहोल संभागायुक्त के प्रभार से मुक्त होंगे,व रीवा संभागायुक्त रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here