भोपाल, अगस्त 2014/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में वीरतापूर्ण कार्य करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तीन व्यक्ति को पुरस्कृत करेंगे।

पन्ना जिले के ग्राम हरदुआ के स्व. श्री राजीव कुमार रावत को सर्वोत्तम वीरतापूर्ण कार्य के लिये 50 हजार रुपये की सम्मान-राशि एवं प्रशस्ति-पत्र उनके पुत्र को दिया जायेगा। वीरतापूर्ण कार्य के लिये प्रधान आरक्षक रमाशंकर मिश्रा कोतवाली पुलिस लाइन दमोह एवं आरक्षक भगवान दास दाहिया दमोह को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप 10-10 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया जायेगा।

मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले शासकीय समारोह में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी कार्यालय प्रमुख को दिये हैं। कार्यालय प्रमुख को भेजे निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य शासन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही यह पदीय कर्त्तव्यों में सम्मिलित भी है। मुख्य सचिव ने अपने निर्देश में कहा कि अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हो इसके लिये उन्हें निर्देशित एवं प्रोत्साहित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here