सिरोंज, मई 2013/ मुख्यमंत्री निकाह योजना में विदिशा जिले के सिरोंज में स्थानीय पं. चन्द्रमोहन शर्मा स्मृति सभागार भवन में 125 जोड़ों के निकाह सम्पन्न हुए। जनसम्पर्क एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने नव-दंपतियों को आशीर्वाद दिया।

श्री शर्मा ने कहा कि सिरोंज की गंगा-जमुनी तहजीब रही है। यहाँ समरसता और सद्भाव की परंपरा हमेशा कायम रही है। सभी वर्गो के लोग मिलकर एक-दूसरे की खुशियों में सहभागी बनते हैं। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि, नागरिक एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।

श्री शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए नव दंपतियों के सुखी एवं मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। दूल्हा-दुल्हनों पर पुष्प-वर्षा कर उनका इस्तकबाल किया। उन्‍हें बर्तन, वस्त्र, जेवरात, घड़ी, श्रंगार सामग्री आदि उपहार भेंट किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here