संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर 14 अप्रैल को अम्बेडकर नगर महू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म स्थली महू में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य शासन द्वारा
अम्बेडकर महाकुंभ किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा तथा अम्बेडकर महाकुंभ
की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और
पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अम्बेडकर महाकुंभ की सभी तैयारियाँ समय से पूरी की जाये। बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्मदिवस पर
महू आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाये। श्रद्धालुओं के भोजन तथा आवास की व्यवस्था की जाये। अम्बेडकर नगर महू
को हर वर्ष की तरह नागरिकों की सहयोग से सजाया जाये। अम्बेडकर स्मारक पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाये। आयोजन के दौरान
सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाएँ चाक-चौबन्द हो। व्यवस्थाओं में अशासकीय संगठनों और नागरिकों का सहयोग भी लिया जाये।
बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी अम्बेडकर स्मारक पर पहुँच कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी श्रद्धालुओं को संबोधित
भी करेंगे। इस भव्य समारोह में अन्य स्थानों के अलावा बड़ी संख्या में प्रदेश भर के श्रद्धालु शामिल होंगे।
बैठक में अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित इंदौर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तथा अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।