भोपाल, 26 जुलाईः मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पीईपीटी में शामिल नहीं होने वाले 12वीं पास स्टूडेंट्‍स की बीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 26 जुलाई से शुरू होने जा रही है।

ऐसे स्टूडेंट्‍स अर्हकारी परीक्षा के आधार पर बीई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व अधिकृत सहायता केंद्रों से अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। चॉइस फिलिंग, आवंटन व संस्था में प्रवेश आदि की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) के अनुसार मंडल द्वारा आयोजित पीईपीटी 2012 में शामिल स्टूडेंट्‍स को इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी नहीं है। उनके लिए अलग से दूसरे चरण का काउंसलिंग जारी किया जाएगा।

इसमें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संस्था व सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद शेष बची सीटों पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर काउंसलिंग में शामिल को आवंटन जारी किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के करीब 214 इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 96 हजार सीटों पर स्टूडेंट्‍स को प्रवेश मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here