भोपाल, जनवरी 2015/ प्रदेश के 11 नगरीय निकाय में आज होने वाले मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। मतगणना आगामी 4 फरवरी को होगी।

मतदान नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा तथा नगर परिषद बनखेड़ी, बड़ौनी, शमशाबाद, छापीहेड़ा और पटेरा में होगा। नगरपालिका परिषद् हरदा और नगर परिषद् छनेरा में अध्यक्ष को वापस बुलाने मतदान होगा।

जिन 11 नगरीय निकाय में मतदान होगा, वहाँ कुल 43 लाख 25 हजार 91 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 22 लाख 73 हजार 737, महिला मतदाता 20 लाख 51 हजार 185 और अन्य 169 हैं। इन निकाय में 417 वार्ड हैं। यहाँ 5241 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन निकायों में महापौर के 4, अध्यक्ष के 7 और पार्षद के 417 पद के लिये मतदान होगा। मतदान में महापौर के 35, अध्यक्ष के 23 और पार्षद के 1612 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

शांतिपूर्ण मतदान के लिये लगभग 17 हजार सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। इसमें विशेष सशस्त्र बल, आरएएफ, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवान शामिल हैं। नगर पालिक निगम भोपाल में 496, इंदौर में 147, जबलपुर में 244 और छिन्दवाड़ा में 57 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। इनमें सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं।

नगरीय निकाय निर्वाचन में अभी तक कुल 97 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। नगर परिषद् पटेरा और शमशाबाद में 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है। नगर पालिक निगम भोपाल में 94.94, इंदौर में 98.71, जबलपुर में 98.40 और छिन्दवाड़ा में 91.95 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह नगरपालिका परिषद् हरदा में 97.37, नगर परिषद् बड़ोनी में 99.28, छापीहेड़ा में 91.34, बनखेड़ी में 90.01 और छनेरा में 94.93 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here