भोपाल, नवम्बर 2014/ स्कूल शिक्षा विभाग तथा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में 9 जनवरी को राज्य-स्तरीय एवं 10-11 जनवरी को राष्ट्रीय बाल रंग का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय इंदिरा गाँधी मानव संग्रहालय में होने वाले इस आयोजन में अनेक राज्य से प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, अधिकारी भाग लेंगे। आयोजन के संबंध में आज संयुक्त संचालक लोक-शिक्षण भोपाल संभाग श्री डी.एस. कुशवाह की उपस्थिति में शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य की बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि समारोह में ‘गौरवमयी भारत” शीर्षक (थीम) पर आधारित लघु भारत प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्य की ऐतिहासिक धरोहर, घटनाक्रम, संस्कृति, सांस्कृतिक लोक-नृत्य, रीति-रिवाज, खान-पान आदि को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी के लिये प्राचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदर्शनी में 29 राज्य भाग लेंगे। बाल रंग में आने वाले अतिथियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों की आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा आदि व्यवस्था के संबंध में भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई। बैठक में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।