इंदौर 29 जून। सिमी कार्यकर्ताओं से पीथमपुर में जब्त सीडी और पेन ड्राइव की जाँच हैदराबाद के विशेषज्ञों से कराई जाएगी। इस संबंध में पुलिस द्वारा लगाए गए आवेदन को मंजूर करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश एसएस सिसोदिया ने निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि पीथमपुर पुलिस ने करीब चार साल पहले सिमी के 17 कार्यकर्ताओं को देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बुधवार को श्री सिसोदिया के न्यायालय में सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष 26 गवाहों के बयान करवा चुका है। बुधवार को 6 आरोपियों कलीउद्दीन, मुकीउद्दीन, मफेसर, एजाज, शमी, खालिद के बयान हुए। अभियोजन की ओर से कहा गया था कि जांच के लिए हैदराबाद से वरिष्ठ फोरेंसिक विशेषज्ञ बुलाया जाए, सुनवाई के बाद इस आवेदन को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने विशेषज्ञ को बुलाने की अनुमति दे दी।