भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की सरकार गरीबों एवं श्रमिकों के हितों की संरक्षक है। श्रमिकों के कल्याण के लिये हमने बहुत कल्याणकारी कार्य किये हैं एवं जो भी जरूरी कार्य होंगे, किये जायेंगे। श्री चौहान से हुकुमचंद मिल, इंदौर में श्रमिकों के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला और बड़ी संख्या में हुकुमचंद मिल इंदौर के श्रमिक एवं उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों एवं श्रमिकों के हित की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। वर्षों से बंद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के स्वत्वों के भुगतान के संबंध में राज्य सरकार उच्च न्यायालय में यह आवेदन प्रस्तुत करेगी कि मिल की परिसंपत्ति की नीलामी की कानूनी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाने के आदेश आफिशियल लिक्विडेटर को दिये जाए। शासन न्यायालय में यह भी आवेदन प्रस्तुत करेगा कि मिल की परिसंपत्तियों की नीलामी से जो भी राशि प्राप्त हो उससे सर्वप्रथम मजदूरों/श्रमिकों के बकाया स्वत्वों का भुगतान किया जाये। शेष राशि बकाया दावाकर्ताओं को दी जाये।
ang�Us-P=��;e-font:minor-bidi’>ग्राम पंचायत, शिक्षा, महिला-बाल विकास आदि विभाग के अमले द्वारा बचाव एवं राहत कार्य लगातार जारी हैं।