भोपाल, दिसम्बर 2014/ जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा तथा इसको अधिक से अधिक बढ़ावा देना हमारा परम कर्त्तव्य है। वे यहाँ राजभाषा माह के दौरान पत्र सूचना कार्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि हिन्दी एक सरल भाषा है। शासन-प्रशासन में इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो, इस पर बल दिया जाना चाहिए। क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हिन्दी पखवाड़ा जैसे आयोजन भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में हिन्दी भाषा का उपयोग बहुत जरूरी होता है।

अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय, डॉ. पी.जे. सुधाकर ने राजभाषा माह के दौरान हिन्दी पखवाड़ा में आयोजन की जानकारी दी। मंत्री ने अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय डॉ. पी.जे. सुधाकर, को कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार एवं वाद विवाद में द्वितीय पुरस्कार दिया। श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता, सूचना सहायक, को वाद-विवाद, निबंध लेखन, श्रुति लेखन तीनों में प्रथम पुरस्कार, सुश्री पंखुड़ी श्रीवास्तव, सूचना सहायक को निबंध लेखन में द्वितीय, श्रुति लेखन में द्वितीय, श्री अखिल कुमार नामदेव, उप निदेशक, को कविता पाठ में द्वितीय एवं वाद-विवाद में तृतीय, श्री पंकज, लिपिक वर्ग-2, को कविता पाठ में सांत्वना, श्री दीपक चौरे, डाटा एंट्री ऑपरेटर को निबंध लेखन में तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here