भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा है कि हमें अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश-विदेश में अपना संवाद हिन्दी में स्थापित कर राष्ट्र भाषा की गरिमा बढ़ाई है। हिन्दी ऐसी भाषा है जो देशवासियों में भावनात्मक लगाव बढ़ाती है। हिन्दी राष्ट्र की एकता और अखण्डता की प्रतीक और हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त करने के लिये तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस मसले पर कारगर कदम उठाये हैं। इससे निश्चित तौर पर हिन्दी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।