भोपाल, एजेंसीः नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रतिवर्ष प्रत्येक शहर में एक मॉडल रोड का निर्माण किया जाए। इसके लिए नगरीय निकायों को कार्य योजना बनाकर कार्य करने तथा डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करना होगा।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने यहाँ राजीव आवास योजना की समीक्षा के दौरान यह बात कही। बैठक में महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर, जबलपुर श्री प्रभात साहू एवं सागर श्रीमती अनिता अहिरवार, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री एस.पी.एस. परिहार, नगर निगम आयुक्त आदि उपस्थित थे।
महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर ने जानकारी दी कि शहर के व्ही.आई.पी. रोड, लिंक रोड नम्बर – एक, दो एवं तीन के बाद जे.के. रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। जबलपुर महापौर श्री प्रभात साहू ने बताया कि शहर की 5 सड़कों को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जा रहा है। महापौर सागर श्रीमती अनीता अहिरवार ने बताया कि शहर की तहसीली से बस स्टेण्ड जाने वाली गोपालगंज सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जा रहा है।