भोपाल, अगस्त 2015/ राज्य शासन ने प्रत्येक जिले में अंग्रेजी माध्यम के 10 मिडिल स्कूल की व्यवस्था के निर्देश जिला कलेक्टर्स को दिये हैं। सभी कलेक्टर को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में 10 मिडिल स्कूल कक्षा 1 से 10वीं तक की स्थापना करवाने को कहा गया है। पहले चरण में इस साल सभी जिलों में 5 मिडिल स्कूल शुरू होंगे। दूसरे चरण में वर्ष 2016-17 में शेष 5 मिडिल स्कूलों की शुरूआत होगी। इस साल शुरू हुए स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करवायी जा रही है।
स्कूल निरीक्षण
राज्य शासन ने 20 अगस्त तक शत-प्रतिशत शालाओं के निरीक्षण के निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा के संभागीय संयुक्त संचालक, डीईओ और डीपीसी अपने क्षेत्र की सभी शासकीय शालाओं का निरीक्षण कर 21 अगस्त को अपनी रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय को देंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन के निर्देश पर शालाओं के सघन निरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान शालाओं में व्याप्त कमियों को दूर किया जायेगा।