भोपाल, दिसम्बर 2014/ आयुष, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ”मध्यप्रदेश आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण और संचालक स्वास्थ्य श्री नवनीत कोठारी उपस्थित थे।
मंत्री ने कहा कि रोग नियंत्रण की इस पुस्तिका के माध्यम से आयुष उपचार विधियों और विधाओं का प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने इस पुस्तिका को ग्राम स्तर तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
आयुष विभाग के आयुष बाल कुपोषण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषण हटाने और कुपोषण के निवारण के लिए आयुर्वेद औषधालय एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सभी जिलों में गतिविधियाँ चलायी जा रही हैं।
आयुर्वेद उपचार में बालकों की औषधीय तेलों से मालिश एवं अश्वगंधा-शतावरी क्षीरपाक का सेवन करवाया जाता है। यह अत्यंत प्रभावी एवं निरापद है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी तरह आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम में मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 की मीठी गोलियाँ वितरित की जाती हैं। यह औषधि सेवन करने पर मलेरिया के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।