भोपाल, अप्रैल 2015/ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के 15 जिलों में खसरा, टिटनेस, पोलियो, टी बी, गलघोंटू , काली खाँसी, हेपेटाइटिस-बी और हीमोफिलिस, इंफल्यूऐंजा-बी जैसे प्राणघातक रोगों से बचाने के लिए शुरू किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। मिशन इंद्रधनुष नाम के इस अभियान में सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। मध्यप्रदेश में अगले 4 माह में चार चरण में एक-एक सप्ताह तक मिशन की गतिविधियां संचालित होगी।
डॉ. मिश्रा ने कहा है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वैच्छिक संगठन और सभी वर्ग मिलकर मिशन की गतिविधियों में सहयोग करेंगे, तो निश्चित ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।